आज के समय में साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. यहां टिंडर ऐप (जो की एक डेटिंग एप है) के माध्यम से लोगों को प्यार के झांसे में फसाकर उनसे पैसे लूटने वाले ग्रुप का भंडाफोड़ हुआ है. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों मे सागर रावल, ऋषभ शिंदे, पाजी, सोनू शेख और एक महिला शामिल हैं.
मामला मीरा भाईंदर में रहने वाले एक व्यक्ति का है. टिंडर ऐप के जरिए उस व्यक्ति की जान पहचान एक लड़की से हुई. सागर रावल ने टिंडर पर महिला के नाम से अकाउंट बनाया और उसी अकाउंट से वह व्यक्ति से बातचीत करने लगा. एक दिन चैटिंग के दौरान सागर ने व्यक्ति को एक कॉफी शॉप में कॉफ़ी पीने के लिए बुलाया गया. यहां आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मुलाकात अपने ग्रुप की आरोपी महिला से कराई. इसी दौरान महिला ने व्यक्ति से कहा कि उसके घर पर कोई नहीं है और वह बहुत अच्छा मसाज करती हैं. महिला की बातों में आकर व्यक्ति उसके घर चला गया.