भोपाल में पार्क में हुए मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, दोस्तों के साथ युवती को समझाने गया था मृतक
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में मामूली कहासुनी पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए घटना भोपाल के अंबेडकर पार्क की है। जहां श्याम अपने दो साथियों के साथ पार्क में पहुंचा था। वहां आरोपी फैजान बैग अपनी प्रेमिका के साथ बैठा था तभी कहासुनी हो गई इसी दौरान फैजान और उसकी प्रेमिका ने श्याम के ऊपर हमला कर दिया उसके बाद आरोपी फैजान बैग ने तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उपचार के दौरान श्याम की मौत हो गई।
वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवकों ने पुलिस को बताया कि हम लोग पार्क में घूम रहे थे आरोपी फैजान अपनी प्रेमिका के साथ गले में हाथ डालकर बैठा था, तभी कहासुनी हुई और फैजान की प्रेमिका ने श्याम को थप्पड़ मार दिया उसके बाद आरोपी फैजान ने छुरी निकाल कर हमला कर दिया।
वहीं पुलिस का कहना है आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है फैजान की प्रेमिका पर भी हमला करने को लेकर आरोप लगे हैं मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी फैजान की प्रेमिका पर भी मामला दर्ज किया जाएगा ,आरोपी फैजान और उसकी दोस्त फैमिली फ्रेंड है और एक दूसरे का उनके घर पर भी आना जाना है।