शहडोल में खेत में काम करने गया था 13 साल का लड़का अचानक गिरी आकाशीय बिजली, हुई मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 12, 2025 शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई। मनीष सिंह खेत पर काम करने के लिए गया था यह घटना टाघंर गांव की है। घटना शुक्रवार की है तेज आवाज सुनकर मनीष का भाई खेत पर पहुंचा तो मनीष बेहोश अवस्था में था। यह भी पढ़ें छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी,… Jul 12, 2025 मुख्यमंत्री मोहन ने क्षिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, बाबा… Jul 12, 2025 तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जब तक मनीष की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मनीष अपने भाई के साथ खेत पर काम करने गया था, मनीष का भाई दूसरे खेत पर काम कर रहा था इस दौरान बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। Share