सड़क पर पति का तांडव! पत्नी पर किए कई वार, जांघ में फंस गई तलवार; वजह क्या? मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 12, 2025 मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने बीच सड़क पर पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले के आखिरी वार में तलवार पत्नी की जांघ में इतनी बुरी तरह से फंस गई कि वह वहीं अटक गई. घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम तलवार को सर्जरी के जरिए निकालने की कोशिश कर रही है. पीड़िता की पहचान सपना जाधव के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीने से अपने पति अमित जाधव से अलग रह रही थी. सपना घरों में खाना बनाने का काम करती है. परिजनों के अनुसार, अमित को सपना के चरित्र पर शक था और इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर फोन पर कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. यह भी पढ़ें छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी,… Jul 12, 2025 मुख्यमंत्री मोहन ने क्षिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, बाबा… Jul 12, 2025 तलवार से किया हमला शनिवार सुबह जब सपना हेलीपैड कॉलोनी में काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में अमित ने उसका रास्ता रोक लिया. पहले दोनों के बीच कुछ बहस हुई और फिर गुस्से में आकर अमित ने अपने पास रखी तलवार से पत्नी पर हमला कर दिया. कई बार वार करने के बाद एक वार इतना जोरदार था कि तलवार सीधी उसकी बाईं जांघ में घुस गई और वहीं फंस गई. आरोपी उसे निकाल नहीं पाया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सपना को तुरंत जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उसकी जांघ में फंसी तलवार को निकालने के लिए सर्जरी कर रही है. पति के खिलाफ रेप दर्ज झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी पति अमित जाधव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, वहीं पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. Share