दिल्ली में 17 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं, UP-राजस्थान सहित इन पांच राज्यों में भी अलर्ट उत्तराखंड By Nayan Datt On Jul 12, 2025 देशभर में इन दिनों बरसात देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में बरसात के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. साथ ही पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बरसात होने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बरसात देखने को मिल सकती है. यह भी पढ़ें हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं के खिलाफ ऑपरेशन, AI से पकड़ में… Jul 12, 2025 एक सौतेली बेटी, जिसने अपने पिता को झूठे रेप केस में फंसाया,… Jul 12, 2025 देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों मौसम हल्का सुहावना है. मौसम विभाग की ओर से अभी दिल्ली में मानसून के एक्टिव रहने के संकेत दिए गए हैं. आज सुबह की शुरुआत अच्छी बारिश से होने वाली है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. आज 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 17 जुलाई तक मौसम विभाग ने बरसात का अनुमान जताया है. यूपी में कैसा रहेगा मौसम उत्तर प्रदेश फिर मूसलाधार बारिश से भीगने वाला है. अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इन राज्यों में बारिश आज पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तर राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल में भी बारिश की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, तटीयकर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. क्या है पहाड़ी इलाकों का हाल पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो यहांं खराब मौसम ने तबाही मचाई हुई है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बारिश देखने को मिली थी. हिमालय के पश्चिमी भाग में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बरसात देखने को मिल सकती है. बारिश के चलते अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ सकता है. इस दौरान बादल फट सकता है. Share