इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. जेमी स्मिथ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डी कॉक की बराबरी कर ली है. जेमी स्मिथ और क्विंटन डी कॉक दोनों ने 21-21 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं. स्मिथ ने अपने टीम के साथी जॉनी बेयरस्टो को पछाड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की है. इस मैच में स्मिथ जब 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्लिप में केएल राहुल ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया.
जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास
जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने में सबसे कम गेंद खेली है. उन्होंने सिर्फ 1303 गेंद पर 1000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 1311 गेंद पर 1000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 1330 गेंद पर ये कारनामा किया था.
1000 रन पूरा करने के लिए सबसे कम पारी साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और स्मिथ ने खेली है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिनेश चंडीमल और कुमार संगकारा, साथी में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने 22-22 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.
जेमी स्मिथ का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने तीन टेस्ट की पांच पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वो इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 56 गेंदों में 51 रन बनाए.
स्मिथ काफी युवा खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी की कई लोगों ने तारीफ की है.फिलहाल टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें अभी बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच को जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब सभी की निगाहें लॉर्ड्स के मैदान पर टिकी हुई है.