निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल में नजर आए मुकुल देव, फैंस हुए इमोशनल मनोरंजन By Nayan Datt On Jul 12, 2025 बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने फिल्म और टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और एक्टर को पसंद भी किया गया. दुर्भाग्य से 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. एक्टर के निधन से उनके फैंस काफी निराश हो गए. लेकिन हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर ने फैंस को इमोशनल कर दिया. इस फिल्म के ट्रेलर में मुकुल देव की भी अच्छी-खासी अपीयरेंस नजर आ रही है. यह भी पढ़ें इंसान हूं बुरा लगता है…’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जब 800 करोड़ी… Jul 11, 2025 25 खिलाड़ी, 200 घंटे और…मुनव्वर फारूकी लेकर आए धांसू रिएलिटी… Jul 10, 2025 फैंस उन्हें ट्रेलर में देख इमोशनल हो गए साथ ही उन्हें याद भी किया. अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि जल्दी से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो और एक बार फिर से लोग अपने चहेते एक्टर मुकुल देव को देख सकें. टोनी पाजी बनकर आए मुकुल देव सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में जैसे ही मुकुल देव की एंट्री होती है वैसे ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. सभी इमोशनल हो जाते हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही एक्टर के निधन पर सभी आंसू बहा रहे थे. और अब उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार देखा जाएगा. इस फिल्म में वे टोनी पाजी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. अब वे एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी उसी कैरेक्टर में नजर आएंगे. ये फिल्म 13 साल बाद आ रही है. ऐसे में मुकुल देव की पर्सनालिटी भी पहले से काफी अलग लग रही है. निधन के पहले भी उन्होंने काफी वजन गेन कर लिया था. जाते-जाते सबको हंसा गए मुकुल मुकुल देव की बात करें तो उन्होंने फिल्मों में रोमांस भी किया और एक्शन रोल्स भी किए. लेकिन जाते-जाते वे अपने फैंस को हंसाते हुए गए हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि मुकुल देव का इस फिल्म में कैरेक्टर फनी होने वाला है. जबकी उनका स्क्रीन टाइम भी अच्छा खासा रहने की उम्मीद है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि मुकुल देव ने जाते-जाते अपने फैंस को हंसी-ठहाकों की सौगात भी दी है. कैसे हुई थी मुकुल देव की मौत? मुकुल देव की बात करें तो उनका निधन 23 मई 2025 को 54 साल की उम्र में हो गया. वे दिल्ली में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था मगर हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब 13 दिन बाद ही वे दर्शकों को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते दिखाई देंगे. Share