गोरखपुर: बहू ने सास को बुरी तरह पीटा… बचाने के लिए चिल्लता रहा बेटा, चहरे और आंख में लगी चोट उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 10, 2025 आज के समय रिश्तों का तानाबाना पूरी तरह से बिगड़ चुका है. लोगों में रिश्तों के लिए मान-सम्मान ही नहीं बचा है. ऐसी ही रिश्तों को तारतार कर देने की घटना यूपी के गोरखपुर से सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बुरी तरह पिटाई कर दी. बहू द्वारा सास की पिटाई का ये वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. यह भी पढ़ें होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ… Jul 12, 2025 लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा… Jul 12, 2025 बहू द्वारा बुजुर्ग सास को पीटने की ये घटना गोरखपुर जिले के महानगर के कैंट थाना इलाके के शिवपुर की बताई जा रही है. घटना 29 की है. बहू की पिटाई से सास के चहरे और आंख में चोट लगी है. केंट थाने में ससुर ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है. बहू का नाम निहारिका है. पुलिस ने ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियों में क्या है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.वहीं जो विडियो मंगलवार को वायरल हुआ, उसमें बहू को अपनी बुजुर्ग सास को पीटते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक युवक की आवाज भी सुनी जा सकती है. युवक मां के मुंह से खून निकलने की बात कहता है. साथ ही वो महिला से कहता है कि वो ऐसा काम न करे. बहू करती है सास को प्रताड़ित शिवपुर के रहने वाले दिनेश चंद्र जायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बेटे दुर्गेश की पत्नी निहारिका द्वारा उनकी पत्नी शकुंतला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमर रहती है. उसका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है. परिवार को दी जान से मारने की धमकी बुजुर्ग ससुर ने बताया कि 29 जून को उनकी बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई. फिर बार-बार कहने लगी कि तुम लोगों को फर्जी केस में फंसा दूंगी. जीवन भर जेल में काटोगे. इसके बाद पत्नी शकुंतला की पिटाई करने लगी. इस दौरान बहू ने पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी. अगर वो घर में रही तो हम लोगों को जान का खतरा है. मामले में पुलिस ने क्या कहा? ससुर ने कहा कि उनकी बहू उन लोगों पर कोई भी फर्जी मामले में फंसा सकती है. वहीं कैंट थाना पुलिस ने कहा कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बुजुर्ग महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में धाराएं बढ़ाईं जा सकती हैं. Share