जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन बिहार By Nayan Datt On Jul 7, 2025 बिहार के मशहूर यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप सोमवार को जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए. प्रशांत किशोर की मौजूदगी में उन्होंने जन सुराज का दामन थामा. पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. यह भी पढ़ें बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर… Jul 7, 2025 रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो… Jul 7, 2025 मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं. भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे. Share