फतेहगढ़ चूड़ियां : पंजाब सरकार का एक बार फिर सख्त एक्शन नजर आया है। तहसील में महिला क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जोबन रंधावा व लोकसभा हलका इंचार्ज राजीव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील में भ्रष्टाचार व एनओसी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था और यह पूरा मामला राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के ध्यान में लाया गया, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील की महिला क्लर्क को सस्पेंड कर दिया।
इस अवसर पर जोबन रंधावा ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील की महिला रजिस्ट्री क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों, मुलाजिमों व कर्मचारियों को चेतावनी दी कि यदि वे नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन राजीव शर्मा, लखविंदर सिंह बल, बाबा स्वीट्स डेरा रोड, किशन कुमार गामा, दीप बब्बू, सतनाम सिंह आकाश सिंह आदि मौजूद थे।