आज यानी 7 जुलाई 2025 को भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर इस दिग्गज क्रिकेटर ने न केवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी धमाल मचा रखा है. धोनी देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं, और उनकी संपत्ति का आंकड़ा हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
44 साल के हुए ‘कैप्टन कूल’
एमएस धोनी का सफर रांची के एक साधारण परिवार से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी मेहनत और जुनून से क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाई. 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद धोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. उनकी कप्तानी और शांत स्वभाव ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया. इसके अलावा, IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इन उपलब्धियों ने उन्हें न केवल सम्मान दिलाया, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत आधार प्रदान किया.
1000 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी धोनी की कमाई में कोई कमी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1000 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. रिटायरमेंट के बाद उनकी कमाई का अहम स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग भी है. आईपीएल के 18 सीजन में भाग लेने के बाद उनकी आईपीएल से कमाई 204.4 करोड़ रुपए है. इसके अलावा धोनी की ब्रांड वैल्यू में जरा भी कमी नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक एमएस धोनी की ब्रांड वैल्यू 803 करोड़ रुपए (लगभग 95.6 मिलियन डॉलर) होने की उम्मीद है.
क्रिकेट के अलावा करते हैं ये बिजनेस
धोनी ने चतुर दिमाग का इस्तेमाल बिजनेस वेंचर्स में भी किया, जो आज उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. धोनी ने कई क्षेत्रों में निवेश किया है, जिनमें स्पोर्ट्स, फैशन, मनोरंजन और रियल एस्टेट शामिल हैं. उनकी कंपनी ‘रांची रेज’ हॉकी टीम और ‘धोनी स्पोर्ट्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें नई पहचान दी. इसके अलावा, वह कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. उनकी सालाना कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से करोड़ों में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति में रांची में आलीशान फार्महाउस, दुबई और मुंबई में प्रॉपर्टी, और लग्जरी कारों का कलेक्शन शामिल है. धोनी को बाइक और कारों से बेहद प्यार है. उनके पास हम्मर एच2, ऑडी क्यू7, मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, फेरारी 599 जीटीओ, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, निसान जोंगा, पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एम, जीएमसी सिएरा, मर्सिडीज बेंज जीएलई और रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो जैसी कारें हैं.