चातुर्मास 2025: 4 माह शिव के हाथ में है सृष्टि की बागडोर…भोले भंडारी प्रसन्न होने पर भर देते हैं भक्तों के भंडार धार्मिक By Nayan Datt On Jul 5, 2025 चातुर्मास 2025: चातुर्मास की शुरुआत भी सावन से ही होती है और सावन शिव का प्रिय महीना है. इस माह में शिव ने हलाहल विष को पिया था. आप भी अपने दोषों को दूर करने के लिए इन चार माह में शिव की भक्ति और आराधना कर सकते हैं. यह भी पढ़ें देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो… Jul 6, 2025 बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते… Jul 4, 2025 जैसा कि नाम से ही विदित है भोलेनाथ यानी की ऐसे भगवान जो भोले हैं, जो अपने भक्तों पर शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं. तो इन चार महीनों में आपके पास मौका है कि आप भगवान शिव को प्रसन्न करके उनसे अपने मनचाहे वरदान की प्राप्ति कर सकते हैं. शिव को प्रसन्न करना भी बहुत सरल है. माना जाता है की वो भक्तों की पूजा से जल्द ही पसीज जाते हैं. अब ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भगवान शिव को क्या पसंद है, क्या है उनकी प्रिय वस्तुएं जिनको अर्पित करके आप मनचाहा वरदान प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं. शिव को ये 10 चीजें चढ़ा कर करें प्रसन्न जल– शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. आचरण स्नेही होता है. दुग्ध/दूध– शिवलिंग को दूध चढ़ाने से हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है. दही– भगवान शंकर को दही से स्नान कराने से स्वभाव में गंभीरता आती है शक्कर– शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है शहद– भगवान को शहद अर्पण करने से हमारी वाणी में मधुरता आती है. घी/घृत– शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है. इत्र– शिव को इत्र अर्पित करने से विचारों में शुद्धि आती है चंदन– शिवजी को चंदन लगाने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है. भांग– महादेव को भांग अति प्रिय है….भांग चढ़ाने से विकार और बुराईयों का अंत होता है. केशर– भोलेनाथ को केशर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है. Share