लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 4, 2025 उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है. आरोपी पति ने पत्नी के प्रेमी पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी… Jul 5, 2025 शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे… Jul 5, 2025 हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतका का पहचान अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में रहने वाली गौरी के तौर पर हुई है. गोरी ने तीन साल पहले कासगंज के रहने वाले आदित्य नाम के युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन चार महीने से वह आदित्य के ममेरे भाई करण यानी देवर के साथ प्रेम संबंध में थी. 26 जून से गौरी और करण अपने रिश्तेदार के यहां नगला कली गांव में रह रहे थे. पति ने की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या इस बीच पति को पत्नी के गांव में चोरी छिपे रहने की सूचना लग गई. इसके बाद पति अपने तीन साथियों के साथ नगला कली गांव पहुंच गया और पत्नी और उसके प्रेमी पर चाकू से वार कर दिया. हमले में पत्नी की मौत हो गई और प्रेमी घायल हो गया. वारदात में आरोपी पति के साथ आया एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. घायल प्रेमी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है. महिला का प्रेमी घायल जबकि आरोपी पति के साथ आए घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पति अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. Share