बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 3, 2025 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक ने गोवंश को काट डाला. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस घृणित काम करने वाला युवक अमेरिका रिटर्न इंजीनियर (आईआईटीयन) है और रिटायर सुबेदार मेजर का बेटा है. उसने ये घिनौना काम यूट्यूब पर बीफ यानी गोवंश का मांस खाने से मसल्स बनने की वीडयो देखने के बाद किया. ये पूरी घटना फतेहपुर जिले के राधानगर थाना इलाके के अशोक नगर की है. यह भी पढ़ें होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ… Jul 12, 2025 लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा… Jul 12, 2025 आरोपी का नाम रोहन है. वो रिटयर मेजर मोहन निषाद का बेटा है. बुधवार को रोहन ने एक गोवंश को घर के हाते में घसीटकर काट दिया. इस बात की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने आरोपी के घर का घेराव कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके प्रशासन ने घर के हाते की दीवार, कोठरी और गेट पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं बताया जा रहा है कि आरोपी रोहन से अपनी शुरुआती पढ़ाई असम से की, क्योंकि उसके पिता की वहां तैनाती थी. बाद में आरोपी ने मद्रास आईआईटी से इंजीनियरिंग की. इसके बाद वो अमेरिका जाकर वहां कि एक एयरोस्पेस कंपनी में नौकरी करने लगा, लेकिन मानसिक स्थिति सही न होने के चलते लगभग दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी और घर वापस आ गया. उसका इलाज चल रहा है. गेट के किनारे बांधा फिर काट दी गर्दन रोहन ने बुधवार को एक गोवंश को पकड़ा. इसके बाद रोहन उसको पकड़कर अपने घर के हाते में घसीट लाया. फिर गेट के किनारे बांधा और बांका से गर्दन काट डाली. पड़ोसियों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने रोहन से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. इस पर आरोपी ने बांका लहराया और पड़ोसियों को भी काट डालने की धमकी दी. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मंगलवार की रात यूट्यूब पर एक वीडियो देखा.वीडियो में बताया जा रहा था कि बीफ खाने से मसल्स बनती हैं. इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. Share