पंजाब के बटाला में डबल मर्डर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या, रिश्तेदार को भी गोलियों से भूना पंजाब By Nayan Datt On Jun 27, 2025 पंजाब के बटाला में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कादियां रोड पर बदमाशों ने आज सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर भी शामिल हैं. इसके अलावा एक युवक करनवीर सिंह है, जोकि घूमण कलां के भिखोवाल गांव निवासी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है. यह भी पढ़ें सरकारी बस में महिला ने मचाया शोर, फिर हुई बेहोश, जानें… Jul 12, 2025 Canada में सुरक्षित नहीं पंजाबी कलाकार! पहले गिप्पी फिर AP… Jul 12, 2025 घटना उस वक्त हुई, जब करनवीर सिंह और हरजीत कौर एक स्कॉर्पियो में बैठे थे. इसी बीच, अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, करनवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. अस्पताल में हरजीत कौर की मौत घटना की सूचना मिलते ही बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें कादियां रोड पर फायरिंग की वारदात की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने एक युवक को मृत पाया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे तुरंत अमृतसर रेफर कर दिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि अमृतसर के अस्पताल में महिला की भी मौत हो गई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हालांकि, डीएसपी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि मृतक महिला हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं. उन्होंने बताया कि मृतक नौजवान करनवीर सिंह के पिता पुलिस में एएसआई हैं, और मृतक हरजीत कौर उनकी रिश्तेदार थीं. पुलिस ने मृतक नौजवान के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को गोली लगी हुई अवस्था में मृत लाया गया था. इसके साथ ही एक गंभीर रूप से घायल महिला को भी अस्पताल लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अमृतसर रेफर कर दिया गया था. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है. Share