ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025ः बढ़ती जा रही अशांति, 2025 में दूसरे विश्व युद्ध से भी खराब हालात..रिपोर्ट में सामने आया भारत का हाल

दुनियाभर में जारी उथल-पुथल, जंग के माहौल के बीच ये समझना काफी दिलचस्प है कि दुनिया के देश पिछले बरसों की तुलना में कितने सुरक्षित या असुरक्षित हुए हैं. वहां समय के साथ शांति आई है या फिर वे और अशांत ही होते गए हैं. इसी बिंदु पर जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 यानी वैश्विक शांति सूचकांक की रिपोर्ट काफी दिलचस्प जानाकारी के साथ सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक औसत तौर पर वैश्विक शांति में करीब 0.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. यानी दुनिया समय के साथ और अशांत होती जा रही है. ये लगातार तेरहवां बरस है जब दुनिया में अशांति बढ़ती गई है. इस साल 74 देशों में स्थितियां सुधरी हैं तो 87 देशों में परिस्थितियां विकट हो गई हैं.

सबसे सुरक्षित और असुरक्षित देश

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 की रैंकिंग के हिसाब से दुनिया के सबसे पांच सुरक्षित देश – आइसलैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया और स्वीट्जरलैंड हैं. जबकि सबसे ज्यादा असुरक्षित देश अफगानिस्तान, यमन, सीरिया, साउथ सूडान, इराक रहे हैं.सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इजराइल जैसा अहम और ताकतवर समझा जाने वाला देश इस सूची में साउथ सूडान और सीरिया से थोड़ा ही ऊपर 155वें नंबर पर है. यानी रहने के लिहाज से ये बेहद असुरक्षित मुल्क है. वहीं, ईरान इस सूची में इजराइल से बेहतर स्थिति में नजर आता है. ईरान की रैंकिंग 142 है. जो पाकिस्तान के 144वें पायदान से भी काफी अच्छी स्थिति में है.

भारत-पाकिस्तान में कौन बेहतर

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाक का मददगार बनकर उभरा तुर्किये भी रहने के लिहाज से काफी असुरक्षित है. ये इस सूची में 146 पायदान पर रहा है. भारत तुल्नात्मक तौर पर बेहतर स्थिति में है. भारत की रैंकिंग अमेरिका से भी बेहतर स्थिति में है. इस सूची में पाकिस्तान 144 नंबर पर है. जबकि भारत 115वें नंबर पर है. यानी भारत में मध्यम स्तर की शांत ही जबकि पाकिस्तान में काफी अशांत स्थिति है. वहीं, अमेरिका का स्थान 128वें नंबर पर रहा. जो अफ्रीकी देश – मोजाम्बिक, साउथ अफ्रीका और केन्या के भी नीचे रहा. यहीं आपको बता दें कि ये रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस ने जारी किया है.

2020 के रिपोर्ट का लब्बोलुआब

आइसलैंड, स्वीट्जरलैंड, आयरलैंड जैसे देश बेहतर स्थिति में अपनी मजबूत संस्थानों की वजह से हैं. साथ ही, बेहद कम भ्रष्टाचार, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर इन देशों को घूमने के लिहाज से भी काफी अच्छा ट्रैवेल डेस्टिनेशन बनाता है. यूके – यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन की स्थिति पिछले साल की तुलना में थोड़ी बेहतर हुई है. इस बार उसकी रैंकिंग 30 है. 2020 में आइसलैंड पहले स्थान पर था जबकि उसके अलावा न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क टॉप 5 में थे. मगर इस बार सूची में थोड़ी तब्दीली आई है. 2020 में इन 5 देशों के अलावा कनाडा, सिंगापुर, चेक रिपब्लिक, जापान और स्वीट्जरलैंड जैसे देश थे. वहीं, इस साल, आइसलैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया और स्वीट्जरलैंड जैसे देशों के टॉप 5 में होने के अलावा टॉप 10 देशों में सिंगापुर, पुर्तगाल, डेनमार्क, स्लोवेनिया और फिनलैंड हैं.

2020 में कोविड की चिंताएं थीं!

अपने आप में दुनिया का शांत होना काफी जरुरी है. क्योंकि इसकी गैरमौजूदगी में आर्थिक असमानता बढ़ती है. साथ ही, दुनिया की ग्लोबल जीडीपी में भी भारी गिरावट दर्ज होती है. अगर लोग लड़ने-झगड़ने और अपनी जिंदगी की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं में मशगूल रहेंगे तो फिर वे कला या फिर व्यापार, घर या दूसरे उत्पादक काम कैसे कर सकेंगे. जहां तक 2020 की बात है तो उस साल ग्लोबल पीस इंडेक्स रिपोर्ट कोविड 19 के आर्थिक प्रभाव और इस कारण होने वाली राजनीतिक अस्थिरता, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर असर, हिंसा और दूसरे सामाजिक-आर्थिक विकास की वजह से प्रभावित रहा था. पर इस बार की स्थितियां अलग हैं.

रूस-यूक्रेन का हाल किस तरह का

एक खास चीज जो इस रिपोर्ट में दिखी कि रूस और यूक्रेन 163 देशों की सूची में सबसे निचले पायदान पर रहे. इसके पीछे की वजह यहां करीब तीन बरस से जारी युद्ध और किसी भी वक्त हमले की आशंका है. 2023 में ग्लोबल पीस इंडेक्स में कहा गया था कि दुनिया में संघर्ष 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. यूके दूसरे कई देशों की तरह असुरक्षित होता जा रहा है. वहां के 15 फीसदी इलाके को घूमने के लिहाज से असुरक्षित बताया जाने लगा है. रिपोर्ट ये भी दर्ज करती है कि दुनिया दिन-ब-दिन और अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की तरफ आगे बढ़ रही है. पुराने सैन्य या फिर राजनयिक गठजोड़ टूट रहे हैं और लोग अपने आपको कहीं भी यात्रा करने में असुरक्षित भी पा रहे हैं.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सावन सोमवार: सावन मास में क्यों करते हैं शिव की आराधना, कैसे पूरी होती हैं मनोकामनाएं…पढ़ें पूरी जानकारी     |     जालंधर के इस इलाके के लोग खतरे में, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत!     |     जालंधर में रेलवे लाइन के पास सरेआम युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस     |     ESI कर्मचारियों के पंजीकरण करने के लिए लॉन्च किया नया पोर्टल     |     पंजाब शिक्षा विभाग का स्कूलों की विकास ग्रांटों को लेकर बड़ा कदम, जारी हुए सख्त निर्देश     |     महानगर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें कितना लंबा लगेगा Power Cut     |     बारिश में ओवरफ्लो छप्पड़ बना जानलेवा, 16 साल के युवक की डूबने से मौत     |     सड़क हादसा : ट्रैक्टर व पिकअप की जोरदार टक्कर, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त     |     707 ग्राम हेरोइन सहित 120 नशा तस्कर काबू     |     उत्तराखंड में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM धामी ने खुद दिया जवाब     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें