‘एयर इंडिया की फ्लाइट में रुपए चोरी’… यात्री का गंभीर आरोप, पटना से आ रहा था दिल्ली दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Jun 19, 2025 बिहार की राजधानी पटना से एक अनोखी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक यात्री के बैग से रुपए गायब हो गए. वह यात्री दिल्ली से पटना के बीच हवाई सफर को पूरा कर रहा था. यात्री के इस आरोप के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, राज्य के बक्सर जिले के रहने वाले नंदकुमार तिवारी दिल्ली से पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2633 से अपने सफर को पूरा कर रहे थे. इस दौरान ये घटना हुई. मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ने बताया कि उनके चेक इन बैग से छेड़छाड़ की गई थी. उसमें केवल दो हजार रुपए ही बचे हुए थे. हालांकि उनका यह भी कहना था कि उनकी इस शिकायत के बाद किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने अप्रैल माह में अपने इस सफर को किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस और एयर सेवा पोर्टल पर मेल कर शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनके चेक इन बैग से 22,800 रुपए चोरी हो गए हैं. पीड़ित ने पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया था. यह भी पढ़ें UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे… Jul 14, 2025 बादलों का डेरा, बारिश… दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? इन 15… Jul 14, 2025 पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत यात्री नंदकुमार तिवारी के पुत्र ने इस पूरी घटना की जानकारी एयर इंडिया के साथ-साथ पटना हवाई अड्डा थाने, दिल्ली एयर इंडिया टीम और एयर सेवा पोर्टल पर ईमेल करके दी. साथ ही अपनी शिकायत को भी दर्ज कराया था. पुलिस कर रही जांच इस बारे में जानकारी देते हुए हवाई अड्डा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री ने इस बाबत शिकायत की थी. उसकी शिकायत के बाद से मामले की जांच की जा रही है. यात्री ने अपने सामान के स्कैन करने की गुजारिश की थी. इस पूरे मामले की थाने में एंट्री करके स्कैनिंग की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है. Share