दिल्ली-UP में होगी झमाझम बारिश, इन 6 राज्यों में रेड अलर्ट… जानें अगले तीन दिन तक कैसा रहेगा मौसम दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Jun 18, 2025 भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. मॉनसून के असर से जहां पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बरसात हो रही है. वहीं, दिल्ली समेत कुछ मैदानी इलाकों और पश्चिमी हिमालयी प्रदेशों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिलहाल बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा के ज्यादातर इलाकों तक पहुंच गया है. यह भी पढ़ें UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे… Jul 14, 2025 बादलों का डेरा, बारिश… दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? इन 15… Jul 14, 2025 अगले दो दिनों के दौरान मॉनसून के उत्तरी अरब सागर और गुजरात से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आगे बढ़ सकता है. वहीं दिल्ली को प्री मॉनसून बरसात ने भिगो कर रख दिया है. तेज हवाओं और बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शाम या रात के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यहीं नहीं आने वाले अगले तीन दिनों तक राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट आईएमडी के अनुसार, दो निम्न दबाव के क्षेत्र बने हैं. एक दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में और दूसरा गुजरात क्षेत्र में. इसके असर से आज और कल पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है. इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आगे कैसा रहेगा मौसम आज और कल उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. गरज-चमक की संभावना भी है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, राजस्थान, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है. तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. Share