न ससुराल, न मायके… 14 दिनों तक किसके साथ रही सोनम रघुवंशी? मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 13, 2025 मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वह उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग गए और वहीं सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. इसके बाद सोनम एक-दो नहीं बल्कि 14 दिन तक इंदौर में रही. लेकिन इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी. राजा की हत्या 23 मई को करने के बाद 25 मई को ही वह ट्रेन पकड़कर इंदौर आ गई थी. यह भी पढ़ें एम्स में खुला भीष्म क्यूब्स, इमरजेंसी में जीवन बचाएगा मोबाइल… Jul 5, 2025 नर्मदा परिक्रमा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ… Jul 5, 2025 सोनम ने राजा की हत्या के साथ-साथ इसके बाद वह कहां और कैसे रहेगी. इसकी भी पूरी प्लानिंग की हुई थी. इसलिए वह प्लान के तहत हत्या करने के बाद 25 मई को इंदौर आ गई. जहां वह न अपने मायके में रही और न ही ससुराल में रुकी. बल्कि वह एक फ्लैटकिराए पर लेकर यहां रह रही थी. इस फ्लैट पर रहकर सोनम खबरों में राजा की गुमशुदगी और इस केस को लेकर चल रही खबरें देखती थी. इन दिनों राज और सोनम ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ रहते थे. रामपुर में रहने के लिए चली गई इसी बीच जब उसे पता चला कि पुलिस को शिलांग से कुछ सबूत मिला है तो उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने उससे कहा कि वह अब इंदौर में सेफ नहीं है. इसलिए वह इंदौर के बाद राज के गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने के लिए चली गई. इतना हुआ था कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई थी और उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. 9 लाख रुपये-गहने लेकर निकली थी जब सोनम को लगा कि अब उसके साथी पकड़े गए हैं और उसका पर्दाफाश होने वाला है तो रामपुर से गाजीपुर के एक ढाबे पर चली गई थी. सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी साजिश रची हुई थी. वह घर से 9 लाख रुपये और गहने लेकर निकली थी, जिससे की हत्या के बाद जब अलग रहे तो उसे गुजारा करने में परेशानी न हो. आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी अब पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें सोनम भी शामिल हैं. राज और सोनम दोनों राजा की हत्या की बात कबूल कर चुके हैं. हालांकि अभी भी वह पूछताछ में गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जरूरत पड़ने पर पांचों आरोपियों को एक साथ आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी. Share