बिहार में जेल नहीं कोर्ट ब्रेक! पेशी पर आए थे 5 कैदी, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार बिहार By Nayan Datt On May 28, 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कोर्ट में चार कुख्यात अपराधियों को पेशी के लिए ले जाया गया था. लेकिन अपराधी मौका देखते ही फरार हो गए. पुलिस के जवानों की निगरानी में पांच अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था. सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी फरार हो गए. इस मामले से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवानों ने एक को पकड़ लिया है जबकि चार अपराधी फरार हो गए. पुलिस सभी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. यह भी पढ़ें बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और… Jul 13, 2025 पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों… Jul 13, 2025 समस्तीपुर में जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया. जबकि चार कुख्यात कैदी फरार हो गए. फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वैलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने में आधा दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है. पुलिस महकमे में मचा हड़कंप जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत का गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी, जिसका नाम नागेंद्र कुमार है, को मौके पर ही दबोच लिया. नागेंद्र भी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाकी चार कैदी फरार हो गए. फरार हुए चार कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिसकर्मियों पर हो सकता है एक्शन वहीं कोर्ट परिसर से अपराधियों के फरार होने की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए. Share