राजस्थान: 100 की स्पीड और गाड़ी की खिड़की से लहरा रहे थे शराब की बोतल… तभी पेड़ से टकरा गई कार, 4 लोगों की मौके पर मौत राजस्थान By Nayan Datt On May 26, 2025 राजस्थान के श्रीगंगानगर के सादुलशहर मार्ग पर तेज रफ्तार चार लोगों की मौत की वजह बन गई. यहां तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा खेरूवाला से कुछ दूरी पर हुआ, जहां युवकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. यह भी पढ़ें कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स… Jul 11, 2025 बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक;… Jul 10, 2025 कार में सवार सभी युवक हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे. इस कार का नंबर UP14BF5309 है. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय वजीर सिंह पुत्र सोहन सिंह, 21 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र जीवन सिंह और 18 वर्षीय बलविंदर सिंह पुत्र बाबूराम और कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है. सभी मृतक सादुलशहर थाना क्षेत्र के चक सोहनेवाला और तख्त हजारा गांव के रहने वाले थे. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल घायल युवकों में एक 20 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम और दूसरा 20 वर्षीय गगनदीप सिंह शामिल है. घटना में दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. एक हादसे में चार युवकों की मौत से चक सोहनेवाला, तख्त हजारा और गदर खेड़ा तीन गांवों में मातम पसरा है. अस्पताल और मृतकों के घरों पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल वहीं इस हादसे से कुछ देर पहले इस कार में सवार युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कार सवार युवक शराब की बोतलें लहराते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है की यह वीडियो हादसे से ठीक पहले का है. जिसमें गाड़ी की स्पीड भी 100 से ऊपर की दिखाई दे रही है. इस तरह तेज रफ्तार मौत का कारण बन गई और चार लोगों की जान चली गई. तेज रफ्तार की वजह से कार अनियंत्रित हो गई थी. Share