50 मर्डर करने वाला डॉक्टर बाबा का कत्ल पर ज्ञान- जीव हत्या महापाप, पुलिस को कैसे छकाता रहा?

डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात दिल्ली के देवेंद्र शर्मा को आखिर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा स्थित एक आश्रम से अरेस्ट कर लिया है. 50 से अधिक लोगों की हत्या करने वाला यह सीरियल किलर इसी आश्रम में ‘बाबा’ बनकर फरारी काट रहा था. दिल्ली पुलिस जब इसकी तलाश करते आश्रम पहुंची तो वह आश्रम में प्रवचन करते मिला. वह आश्रम में आए श्रद्धालुओं को उपदेश कर रहा था कि जीव हिंसा महापाप है और इसका कोई प्रायश्चित नहीं है. उसके उपदेश सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. वहीं, उसकी गिरफ्तारी की वजह जानकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया.

मर्डर के ही 7 मामलों में उम्रकैद और एक मामले में इस बदमाश को फांसी की सजा हो चुकी है. वह तिहाड़ जेल में अपनी फांसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच अगस्त 2024 में इसे पैरोल मिली तो जेल से बाहर आने के बाद यह फरार हो गया था. इसने अपनी फरारी कुछ दिन अलीगढ़ में काटी. महाकुंभ के वक्त यह कुछ दिन प्रयागराज में भी रहा. फिर यह भगवा चोला ओढ़ कर राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम में आ गया. जहां महात्मा के रूप में रह रहा था और आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाकर उपदेश करता था.

मौके पर किया आइडेंटिटी मार्क का मिलान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शातिर बदमाश की सटीक लोकेशन मिल गई थी. इसी लोकेशन को ट्रैस करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम दौसा स्थित आश्रम में पहुंची और इसे धर दबोचा. हालांकि उस समय भी इस बदमाश ने पुलिस को गुमराह करने की भरसक कोशिश की. इसने बताने का प्रयास किया कि पुलिस जिसकी तलाश कर रही है, वह वो नहीं है. चूंकि पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ गई थी. इसलिए मौके पर ही क्राइम रिकार्ड में दर्ज उसके आइडेंटिटी मार्क का मिलान किया गया और फिर उसे अरेस्ट कर पुलिस दिल्ली ले आई है.

टैक्सी चालकों को बनाता था शिकार

बता दें कि डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात देवेंद्र शर्मा आयुर्वेदिक डॉक्टर है. वह पहले दिल्ली में एक गैस एजेंसी चलाता था. इसमें घाटा हुआ तो वह किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल हो गया. इस मामले में उसने खुद 125 से अधिक मामलों में संलिप्तता कबूल की थी. इसके बाद इस शातिर बदमाश पर हत्या की सनक सवार हो गई और इसने एक के बाद एक 50 से अधिक मर्डर कर डाले. इसके लिए वह खासतौर पर टैक्सी चालकों को शिकार बनाता था. वह पहले टैक्सी चालकों की हत्या करता था और फिर उनके शव को कासगंज की हजारा नहर में मगरमच्छों को खिला देता था. वहीं उनकी गाड़ी को ब्लैक मार्केट में बेच देता था.

2020 में भी किया पैरोल जंप

हत्या के मामले में सजा काट रहे देवेंद्र शर्मा को तिहाड़ जेल से साल 2020 में पैरोल मिला था. उस समय वह 20 दिन के लिए जेल से बाहर आया, लेकिन उसके बाद फरार हो गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने 7 महीने बाद वापस इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद उसे अगस्त 2024 में फिर दूसरे मर्डर केस में पैरोल मिल गई. इस बार भी वह जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया. इस बार उसे राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम से पकड़ा गया है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     ‘प्लीज! 3 बच्चों की मां को मत बनाओ मेरी बीवी…’, चीखता-चिल्लाता रहा दूल्हा, ‘सुहागरात’ ऐसे पड़ी भारी     |     आंधी@80, ताबड़तोड़ गिरे ओले और 2 की मौत… दिल्ली-NCR में मौसम का कहर     |     ‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरना होगा     |     UP में आंधी-बारिश से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान; इन जिलों में अलर्ट जारी     |     अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया ताला     |     एक पंडाल में 2 धर्मों की शादी, बारिश से मंडप में भरा पानी; मुस्लिम परिवार ने शामियाने में कराया विवाह     |     राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए पीछे, यहां चेक कर पूरा रिजल्ट     |     DJ बंद कराया, बग्गी से खींचा… बोले- दोबारा बैठे तो गोली मार देंगे, मथुरा में दलित दूल्हे संग बदसलूकी     |     जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकियों से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद     |     वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, पढ़ें- आज दिनभर क्या हुआ     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें