मणिपुर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. इसी सिलसिले में 21 मई को आर्मड फोर्सेस ने अभियान चलाते हुए 6 खूंखार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों नें जिन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है वो भारत सरकार की तरफ से बैन किए गए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सहित बाकी प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य हैं. गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में गोला बारूद सहित आटोमेटेड पिस्टल और राइफलें बरामद हुई हैं जिन्हें सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जिन 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 3 उग्रवादी भारत सरकार के प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से हैं जिन्हें काकचिंग जिले के एलांगखांगपोकपी और काकचिंग निंगथौ पारेन इलाके से गिरफ्तार किया गया. बाकी 3 सदस्य जो हिरासत में लिए गए हैं उनमें एक कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (तयबंगनबा) का सक्रिय सदस्य ,केसीपी (अपुनबा) समूह का एक सदस्य और केसीपी-पीएससी (पॉलिटब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी) का एक कैडर शामिल है. इन सभी की गिरफ्तारी मणिपुर के अलग-अलग इलाकों से की गई है.