दुल्हन के साथ मनाई सुहागरात, फिर बुआ को अकेला देख… दूल्हे की करतूत से सदमे में परिवार उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On May 21, 2025 दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शादी के बाद एक दूल्हे ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे दुल्हन सदमे में है. दरअसल, दूल्हे ने सुहागरात मनाने के बाद अपने दोस्तों को बुलाया. फिर अपनी ही बुआ के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, बुआ के साथ की गई दरिंदगी का पूरा वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. यह भी पढ़ें कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम… Jul 13, 2025 मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क… Jul 13, 2025 दूल्हे की बुआ की उम्र मात्र 14 साल है. डरी-सहमी बुआ कई दिनों तक चुप रही. वो डिप्रेशन में चली गई थी. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने किशोरी से पूछा. तब वो टूट गई और दूल्हे की सारी करतूत परिवार को बताई. सच जानकर नई नवेली दुल्हन समेत परिजनों के भी होश उड़ गए. घटना गाजियाबाद जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र की है. गाजियाबाद पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिनों उसकी रिश्तेदारी में एक युवक का निकाह था. जहां वह अपनी बेटी के साथ गया था. निकाह संपन्न होने के दूसरे दिन यानी सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन का वलीमा होना था. इसलिए वह परिवार समेत वहीं रुक गए. पीड़ित युवक का कहना है कि आरोपी दूल्हा सुहागरात के बाद वलीमे वाले दिन उसकी 14 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया. होटल देख उसकी बेटी ने अंदर जाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी दूल्हा उसे जबरन खींचकर अंदर एक कमरे में ले गया. इसके बाद आरोपी दूल्हे ने फोन करके अपने दो दोस्तों को भी होटल में बुला लिया. फिर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप किया. गुमसुम रहने लगी थी पीड़िता रिश्तेदारी से लौटने के कई दिन बाद तक जब बेटी चुप-चुप रहती थी तो घरवालों ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद 14 साल की किशोरी ने दूल्हे की सारी करतूत परिजनों को बता दी. वलीमे वाले दिन दूल्हे के ऐसी हरकत करने की बात सुनकर किशोरी के परिजनों के होश उड़ गए. उधर, सुहागरात के दूसरे ही दिन दूल्हे के बुआ से गैंगरेप करने की घटना के बारे में जानकर दुल्हन के भी होश उड़े हुए हैं. पहले बयानों से मुकरा परिवार घटना 15 मई की है. पीड़िता की बात सुनकर उसके माता-पिता गाजियाबाद नगर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने 17 मई को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि शिकायत देने के बाद पीड़ित परिवार बयानों से मुकर गया. हालांकि बाद में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में आगामी जांच जारी है. Share