दिल्ली की गर्मी से हो गए हैं परेशान तो यहां आकर लीजिए बर्फबारी का मजा, कैसा है मौसम? हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On May 12, 2025 देशभर में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. दिल्ली में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पहाड़ों पर बरसात के साथ-बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश भी बर्फबारी से अछूता नहीं रहा है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में मूसलाधार बरसात हुई. साथ ही चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद एक बार फिर मनाली में पर्यटक पहुंचने लगे हैं. यह भी पढ़ें मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई… Jul 5, 2025 जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर,… Jul 5, 2025 हिमाचल प्रदेश में मनाली के साथ-साथ रविवार को लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी देखने को मिली. लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले दर्रों पर ताजा बर्फ गिरी. शिंकुला, बारालाचा, लाचुंगला और तंगलंगला समेत कुंजम दर्रे और कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मनाली में झमाझम बरसात के बीच पहुंचे पर्यटकों ने वशिष्ठ, हिडिंबा मंदिर, ओल्ड मनाली और मनाली के मॉल रोड पर चहलकदमी कर लुफ्ट उठाया. मनाली के पर्यटन पर दिखा भारत-पाक तनाव का असर पर्यटक बर्फ देखने की चाह में लाहौल-स्पीति के ग्राम्फू और शिंकुला दर्रे के साथ-साथ मनाली के मढ़ी और ब्यासनाला पहुंचे. पर्यटकों ने इन जगहों पर बर्फ से खूब मस्ती की. गौरतलब है कि जब मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है. तब पर्यटक मनाली घूमने जाते हैं. हालांकि भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर मनाली के पर्यटन पर भी देखा गया. पर्यटकों की संख्या में आने लगी थी कमी भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी दर्ज की जाने लगी थी. अब पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि सीमा पर भारत-पाकिस्तान का विवाद थम गया है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. ऐसे में मनाली में एक बार फिर से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उमीद है. Share