पहलगाम हमले में जान गवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये, इस राज्य में हुआ एलान हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On Apr 29, 2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले में मारे जाने वालों में महाराष्ट्र के 6 लोग भी शामिल हैं. अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. आज हुई कैबिनेट बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद ये एलान किया गया. यह भी पढ़ें किसी भ्रम में न रहे पाकिस्तान…बातचीत का वक्त खत्म, पहलगाम… Apr 29, 2025 नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, ऊपर जिपलाइन ऑपरेटर चिल्ला… Apr 29, 2025 मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य सरकार इन परिवारों की शिक्षा और रोजगार पर भी ध्यान देगी. इस हमले में मारे गए पुणे के संतोष जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कैबिनेट बैठक में की. मृतकों में महाराष्ट्र का कौन-कौन बता दें कि मृतकों में पुणे के संतोष जगदाले के साथ-साथ डोंबिवली के रहने वाले तीन भाई तुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी, पूणे के कौस्तुभ गणबोटे और नवी मुंबई के दिलीप देसले शामिल हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने आतंकवादी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे के परिवार से मुलाकात की थी. गणबोटे की पत्नी शश्रुनारायण ने शरद पवार को बताया कि किस प्रकार वह पूरा भयावह और जानलेवा हमला पर्यटकों पर किया गया था. 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक बना हमले का शिकार गोरतलब है कि मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर को पहलगाम की बैसरन घाटी में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बर्बर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वो बिना बताए पर्यटकों के पास पहुंचे. इसके आतंकियों ने पर्यटकों से पूछा कि उनमें से कौन हिंदू है और कौन मुस्लिम. आतंकियों ने पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा. जो नहीं पढ़ पाए, आतंकियों की गोली के शिकार बने. इस हमले में कुल 26 लोग मारे गए, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल है. Share