दिल्ली-NCR में शुक्रवार दोपहर 5 बजे के बाद से तेज हवाएं चली. इन हवाओं के कारण हरियाणा के गुरुग्राम से एक हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक चलती कार के ऊपर नेशनल हाइवे अथॉरिटी का साइन बोर्ड गिर गया है. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरीके से चकनाचूर हो गई है. वहीं, कार में मौजूद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुरुग्राम के बजघेडा के पास द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना सामने आई है. एक सेल्टोस कार सवार व्यक्ति कहीं जा रही थी. इस दौरान उसकी कार पर भारी भरकम नेशनल हाइवे अथॉरिटी का साइन बोर्ड गिर गया. कार पर लोहे का भारी बोर्ड गिरने से कार चकनाचूर हो गई. साइन बोर्ड के गिरते ही अन्य कार सवार तुरंत रुक गए और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. साथ ही कार में फंसे व्यक्ति को राहगीरों ने बहुत ही मेहनत से बाहर निकाला.
सिविल अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी होते ही नजदीकी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे के दौरान काफी देर तक द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाम लगा रहा था, जिसे पुलिस ने बाद में क्लियर करवा दिया है. घायल व्यक्ति को कई जगह चोटें आई हैं, जिसका इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी तक घायल की पहचान नहीं हो पाई है.
खंभे से टकराई थी कार
इससे पहले गुरुवार सुबह 4 बजे फरीदाबाद में हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी. अचानक सड़क पर जानवर आने से एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई थी. हादसे में कार सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक घायल हो गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.