मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की कैंची से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद दौड़कर तीसरी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग कपल के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी. इसके बाद जब पत्नी मोबाइल देख रही थी और घर कोई नहीं था तो पति ने कैंची से पत्नी की हत्या कर दी.
ये मामला इंदौर के अन्नपूर्णा रोड स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी से सामने आया है, जहां रहने वाले 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ताराचंद बहुत गुस्से वाले थे और अक्सर अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री पर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते थे, जिस वजह दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी.
कैंची से किया सीने में वार
ताराचंद और सीमा अपने बेटे-बहू के साथ रहते थे. शुक्रवार की दोपहर सीमा मोबाइल देख रही थी, करीब 1 बजे कचरा गाड़ी आई तो उनकी बहू रिद्धि कूड़ा फेंकने चली गई. तभी ताराचंद अपने कमरे से एक बड़ी कैंची लेकर आया और मोबाइल देख रही अपनी पत्नी सीमा पर कैंची से ताबड़तोड़ वार करने लगा. उन्होंने कैंची से पहले पत्नी के सीने में वार किया, जिससे उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई.
खुद छत से कूदकर दे दी जान
ताराचंद ने जैसे ही पत्नी के ऊपर वार किया वह चिल्लाने लगी. सास की आवाज सुनकर रिद्धि दौड़कर घर के अंदर आई और ताराचंद को धक्का देकर दिया और बाहर कर दिया. रिद्धि ने ताराचंद को बाहर कर दरवाजा लगा लिया. ताराचंद की बेटी भी उसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर रहती है, जिसे रिद्धी ने फोन कर बुलाया. तब तक ताराचंद लगातार दरवाजा पीटता रहा. ताराचंद पहले वह दरवाजा खुलवाने के लिए चिल्लाता रहा और दरवाजा खुलवाने के बाद वह अपने घर की तीसरी मंजिल पर गया और वहीं से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि ताराचंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इतनी ऊंचाई गिरने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.