नोएडा के कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग, लपटों के बीच कुछ लोग बिल्डिंग से कूदे, 100 का हुआ रेस्क्यू दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Apr 1, 2025 उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया, जिससे कई लोग अंदर फंस गए. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. यह भी पढ़ें दिल्ली हिंसाः BJP के मंत्री कपिल मिश्रा की मु्श्किलें बढ़ीं,… Apr 1, 2025 खुशखबरी! नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेस-वे, यमुना… Apr 1, 2025 दिल्ली को करेंगे गड्ढ़ा मुक्त…आधी रात को सड़कों पर उतरीं… Apr 1, 2025 इसी बीच, बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि क्रेन की मदद से बचाव कर्मी लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. कुछ लोगों को रस्सियों की मदद से बिल्डिंग से बाहर निकाला गया. आग की लपटें उठती देख कुछ लोगों ने घबराहट में ऊपरी मंजिलों से छलांग लगा दी, जिससे वे घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग की वजह ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसी में ब्लास्ट था. जिसकी वजह से ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई और उसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जांच जारी है. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या बिल्डिंग के पास फायर एनओसी थी या नहीं. ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया, “हमें कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली है. इमारत से कई लोगों को बचाया गया है. जिन लोगों ने दम घुटने की शिकायत की है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. सभी मंजिलों की फिर से जांच की जा रही है.” Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.