बोर्ड एग्जाम में छात्र ने भगवान कृष्ण के लिए लिखी एप्लीकेशन, एक छात्र ने लिखा अगर फेल किया तो दूंगा बुरी दुआ मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 29, 2025 अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन का काम चल रहा है। मूल्यांकन के दौरान बच्चों की कॉपी में अजब गजब उत्तर मिले हैं, जिन्हें पढ़कर शिक्षक भी हैरान हो गए। दसवीं कक्षा के एक छात्र ने अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका में पास होने के लिए भगवान श्री कृष्ण को ही एप्लीकेशन लिख दी। एक छात्रा ने लिखा कि आप सर हो या मैडम मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे घर वाले मेरी शादी कर देंगे। एक छात्र ने लिखा कि अगर मुझे फेल किया तो मैं बुरी दुआ दूंगा। आपको बता दें कि प्रशासन की निगरानी में तीन चरणों में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद्र के सह मूल्यांकन प्रभारी तारा सिंह का कहना है कि इस बार ट्रेनिंग में खास निर्देश मिले थे और उन्हें बताया गया था कि किस तरह मूल्यांकन करना है और शिक्षकों को पहले ट्रेनिंग देना है, फिर शिक्षक कॉपी चेक करेंगे। यह भी पढ़ें दिल्ली में पर्यावरण पर CAG रिपोर्ट पेश, निगरानी और नियंत्रण… Apr 1, 2025 हफ्ता क्यों नहीं दिया? ASI ने ट्रक चालक को डंडे से पीटा,… Apr 1, 2025 पटाखा रखने का लाइसेंस, अंदर चल रहा था बनाने का काम; गुजरात… Apr 1, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.