रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत, फूट-फूट कर रो रहा परिवार पंजाब By Nayan Datt On Mar 22, 2025 रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बाबा बकाला साहिब तहसील के गांव सठियाला से इकबाल सिंह दुबई गया था। यह भी पढ़ें पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप… Mar 24, 2025 पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर… Mar 24, 2025 Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो… Mar 24, 2025 इकबाल सिंह दुबई के शारजाह शहर में काम करता था, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव एयरलाइन से अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उसके पैतृक गांव में उसका संस्कार किया गया। बता दें कि मृतक शादीशुदा था और उसका 4 साल का बेटा भी है, फिलहाल इस घटना से परिवार सहित इलाके में शौक की लहर है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.