मंदिर दर्शन कर लौट रहे 3 दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, दो की मौत, एक घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 22, 2025 जावद: नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार देर रात को भीषण हादसा हुआ। कक्षा 11वीं के छात्र परीक्षा देने के बाद तिलस्वा मंदिर दर्शन करने गए थे, वापस लौटते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ओवरलोड ट्रैक्टर की ट्रॉली का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। जैसे ही टायर फटा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली अंसतुलित हो गई और इसी दौरान छात्रों ने ओवरटेक करना चाहा और वे चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा 9 और 11 वीं का पेपर शुक्रवार को था। परीक्षा देने के बाद तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर तिलस्वां महादेव दर्शन करने गए और वापस आते वक्त ग्राम फूसरिया के पास पहुंचे थे कि सामने से पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर के टायर फटने से उनकी बाइक चपेट में आ गई। छात्र सांवरिया पिता बालकृष्ण धाकड़ (15) कक्षा 9वीं और विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ (16) कक्षा 11वीं कक्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और गंभीर घायल अभय पिता शिवलाल धाकड़ (16) कक्षा 11वीं गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभय का कोटा में उपचार जारी है। वहीं आज शनिवार को दोनों मृतक छात्रों का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह भी पढ़ें दिल्ली में पर्यावरण पर CAG रिपोर्ट पेश, निगरानी और नियंत्रण… Apr 1, 2025 हफ्ता क्यों नहीं दिया? ASI ने ट्रक चालक को डंडे से पीटा,… Apr 1, 2025 पटाखा रखने का लाइसेंस, अंदर चल रहा था बनाने का काम; गुजरात… Apr 1, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.