BJP नेता ने अपने ही पत्नी-बच्चों को मारी गोली, 2 बेटों की मौत; 2 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां बीजेपी के एक नेता ने अपने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की निगरानी में बीजेपी नेता की पत्नी और एक बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.

इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बीजेपी नेता की पहचान सहारनपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्य योगेश रोहिला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इस वारदात की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है. पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाथेड़ा गांव में रहने वाले बीजेपी नेता द्वारा इस वारदात की सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

बीजेपी नेता ने खुद दी जानकारी

आनन फानन में एसपी ग्रामीण फोरेंसिक टीम व थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद खुद योगेश रोहिल्ला ने ही पास पड़ोस को घटना की जानकारी दी. बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी है. यह सुनकर पड़ोसी भी हैरान रह गए और मौके पर जाकर हालात देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

साफ नहीं वारदात के कारण

पुलिस के मुताबिक अभी तक इतनी बड़ी वारदात के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं. पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता के दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल था. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में इन दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस घटना के कारणों की जांच में जुटी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |     पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात     |     Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो…     |     पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर     |     बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें