Punjab में भारतीय सेना के कर्नल से मारपीट मामले में बड़ा Action पंजाब By Nayan Datt On Mar 20, 2025 पटियाला: पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के बाहर बड़ी घटना सामने आई, जहां एक भारतीय सेना के कर्नल के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने जांच नगर निगम पटियाला को सौंप दी है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रति यादव ने पंजाब पुलिस रूल्स 16 38 के तहत यह जांच आईएस अधिकारी नगर निगम पटियाला परमवीर सिंह को सौंपी है। जिसकी रिपोर्ट समय सीमा के अंदर मांगी गई है। यह भी पढ़ें क्या निर्भया फंड बंद कर दिया गया है? जानें क्या बोलीं… Mar 26, 2025 पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप… Mar 24, 2025 पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर… Mar 24, 2025 गौरतलब है कि यह घटना 13 मार्च की रात को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के बाहर घटित हुई थी। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पंजाब में राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। अब डिप्टी कमिश्नर ने मामले की जांच आईएस अधिकारी को सौंपकर मामले की सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.