नई मुश्किल में फंसे पंजाबी! 2-3 दिन का लगेगा और समय, जानें क्यों… पंजाब By Nayan Datt On Mar 20, 2025 पंजाब के लोग नई परेशानी में फंस गए है। दरअसल, पूरे पंजाब में लगातार दूसरे दिन ड्राइविंग टैस्ट ट्रैकों पर कामकाज ठप्प रहा। तकनीकी कारणों के चलते सर्वर ठप्प होने की वजह से बुधवार को भी ट्रैक पर कोई कामकाज नहीं हो पाया। चंडीगढ़ रोड स्थित सैक्टर 32, राजकीय कॉलेज, जगराओं और खन्ना के ट्रैकों पर भी आवेदकों को बैरंग लौटना पड़ा। यह भी पढ़ें शहर के प्रसिद्ध मंदिर में वारदात, जांच में जुटी पुलिस Mar 21, 2025 Punjab में एक और Encounter, पुलिस व गैंगस्टर में क्रॉस… Mar 21, 2025 पंजाब के इस जिले में लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक! जानें… Mar 21, 2025 इससे पहले मंगलवार को सर्वर ठप्प होने की वजह से कामकाज बंद हो गया था, जोकि देर शाम तक शुरू नहीं हो पाया था मगर ट्रैक प्रशासन की तरफ से नोटिस चस्पा कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अभी सर्वर चलने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है। इस कारण आवेदकों को आने वाले दिनों में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.