बिहार के कटिहार में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. इसी बीच, दोनों को मिलते गांववालों ने देख लिया. इसके बाद गांववालों ने बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया. फिर गांव में ही लोगों ने दोनों की शादी करा दी. यह पूरा मामला कटिहार के बिनोदपुर का है.
बिनोदपुर की एक लड़की लाडो और मकईपुर के संजीत चौहान इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं. फिर दोनों में इश्क हो गया. प्यार जब परवान चढ़ा तो संजीत अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने बिनोदपुर आ गया. दोनों छिपते-छिपते मिल रहे थे. इसी बीच, दोनों को गांव वालों ने देख लिया. गांववालों ने पूछताछ की तो दोनों ने अपनी लव स्टोरी को साझा करते हुए पूरी कहानी बयान कर दी.
गांववालों को बताई इश्क की कहानी
दोनों ने ग्रामीणों से कहा कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. उसके बाद दोनों परिवारों के लोगों को बुलाकर पंचायत में बैठाया गया. पंचायत बैठी, परिवार वालों को बुलाया गया, दोनों से पूछा गया. भरी पंचायत में संजीत और युवती ने एक दूसरे से इश्क की बात को स्वीकार कर लिया. पंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए. यह भी कहा गया कि लड़के के परिवार द्वारा दहेज की कोई मांग नहीं की जाएगी. लड़की के परिवार वाले जो भी अपनी इच्छा और शक्ति के अनुसार देंगे, उसे स्वीकार करना होगा.
मंदिर में दोनों की करा दी गई शादी
बस फिर क्या था, गांव वालों ने दुकान से कपड़े और सामान मंगवाए और गांव के ही सरस्वती मंदिर में संजीत ने युवती की मांग को भर दिया. समाज में अक्सर लव मैरिज को लेकर झगड़े होते हैं. लेकिन इस मामले में ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की और दोनों को एक नया जीवन शुरू करने का अवसर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.