पहले युवक को चाकू से 10 से ज्यादा बार गोदकर उतारा मौत के घाट, फिर इंस्टा पर डाली स्टोरी छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 17, 2025 धमतरी : धमतरी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामले में जिले के भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड के पास एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने युवक के शरीर पर बेरहमी से 10 से ज्यादा बार से ज्यादा चाकू घौंपकर मौत के घाट उतारा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। यह भी पढ़ें जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन… Mar 19, 2025 सड़क पर काल बनकर दौड़ी स्कॉर्पियो, पैदल चल रहे 7 लोगों को… Mar 17, 2025 होली के दिन BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत, कार… Mar 15, 2025 जानकारी के मुताबिक, इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू नामक युवक के शरीर पर 10 से अधिक बार चाकू घौंप कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में खून से सने चाकू के साथ पोस्ट डालते हुए रील बनाई और सबको मारने की धमकी दी। मृत युवक टिकेश्वर साहू को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आगामी जांच में जुट गई। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.