तेलंगाना के कोठागुडम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल में चोरों ने हाथ साफ कर लिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि चोर ने यहां से तिजोरी में रखे नगद पैसे तो चुराए ही. इसके साथ ही होटल के किचन में रखे लहसुन, अदरक और सभी मसाले भी चुरा लिए. इस चोरी की घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी यही कह रहे हैं कि ये कैसे गरीब चोर थे, जो अदरक-लहसुन भी चुराकर ले गए.
होटल के मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज कराया. कोठागुडेम जिले के अश्वपुरम में नागेश नाम का एक व्यक्ति सितारा नाम से एक रेस्तरां चलाता है. नागेश हमेशा की तरह रविवार की रात को भी अपना काम खत्म करने के बाद होटल को बंद करके अपने घर चला गया था. इसके बाद जब वह सुबह अपने होटल पर गया तो उसके होश उड़ गए. मालिक ने तिजोरी खोलकर देखी तो वहां से नकदी गायब थी.
एक लाख का लहसुन-अदरक चुराया
इसके बाद जब होटल मालिक ने होटल के किचन में जाकर देखा तो वहां से सारे मसाले गायब थे. यहां तक कि लहसुन-अदरक भी गायब था. होटल मालिक नागेश ने बताया कि किचन से चुरा गए लहसुन-अदरक और बाकी मसालों की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी. इसके अलावा काउंटर से 40,000 रुपये नकद चुराए गए हैं. मालिक ने होटल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए थे, जिसके तार चोर ने काट दिए.
अब मसाले भी चुराने लगे हैं चोर
मालिक ने ये बताया कि चोरों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मालिक नागेश ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ये चोरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है कि चोर अब पैसे, सोने-चांदी के जेवरात और गाड़ियों के साथ-साथ मसाले भी चुराने लगे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.