बैतूल में आइल मिल के टैंक में मिले दो कर्मचारियों के शव, 50 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े परिवार वाले मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 16, 2025 बैतूल। बैतूल के सदर क्षेत्र में स्थित बैतूल आइल मिल में शनिवार-रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार के स्वामित्व वाली मिल के वाटर ट्रीटमेंट टैंक में गिरने से दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह भी पढ़ें पंजाब के डिफाल्टरों पर बड़ी कार्रवाई! बचने के लिए लोगों ने… Mar 16, 2025 रॉकेट की तरह उड़ा जलता हुआ गैस सिलेंडर, भयानक लपटें देख… Mar 16, 2025 10वीं-12वीं की आंसरशीट का औसत मूल्यांकन करने पर होगी… Mar 16, 2025 घटना के बाद हड़कंप मच गया और फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को टैंक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.