मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की मौत, कई अधिकारी घायल

मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाते ही उसे बचाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है. जबकि तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

यह मामला दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है. हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी. आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद सनी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

गांव में धारा 163 लागू

ये घटना मऊगंज जिले की शाहपुर की है, जहां एक युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने पुलिस सहित तहसीलदार पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा कई पुलिस कर्मियों को आरोपियों ने बंधक बना लिया. इस हमले में एक एएसआई की भी मौत हो गई है. घटना के बाद इस कदर बवाल मच गया कि मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा SAF से अतिरिक्त बल भेजा गया है. प्रभारी आईजी रीवा रेंज सहित कलेक्टर, एसपी, एएसपी और आला अफसर तैनात हैं. स्थिति को देखते हुए गांव में धारा 163 लगा दी गई है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनगरी के गड़रा गांव में दो महीने पहले एक युवक अशोक कुमार आदिवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन आदिवासी परिवार के लोगों ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या बताते हुए सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया था. यह हादसा उस वक्त हुआ था जब तेज रफ्तार बाइक दो महीने पहले पुल से टकरा गई थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था.

युवक को बंधक बनाकर पीटा

इस वजह से आदिवासी परिवार के लोगों ने इसे हत्या करार देते हुए सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया था. घटना के बाद से इस मामले में काफी गहमा गहमी चल रही थी. इसी बीच होली के त्योहार का फायदा उठाते हुए आदिवासी परिवार के लोगों ने सनी द्विवेदी को बंधक बना लिया. इसके बाद उसे कमरे के अंदर बंद करके जमकर पीटा गया. मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. स्थिति को बेकाबू देखकर थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

पुलिस अधिकारियों पर हमला

जब पुलिस फोर्स के साथ कमरे को खुलवाया गया तब तक सनी की मौत हो चुकी थी. इस पूरे मामले पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद एक बार फिर से बवाल मच गया. इस बवाल की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमरे के अंदर पहुंचे वैसे ही उन पर हमला कर दिया गया. आरोपियों ने डंडे और पत्थर बरसाए.

हमले में एएसआई की मौत

इस हमले में रामचरण गौतम ASI की मौत हो गई. वह पुलिस लाइन में पदस्थ थे. जबकि शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमान तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, मऊगंज पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला, जवाहर सिंह यादव 25वी बटालियन सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया है वहीं तहसीलदार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी और तहसीलदार का हाल चाल जाना.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, आतिशबाजी से हुआ हादसा     |     कांग्रेस ने उड़ाया बोडो समझौते का मजाक…असम में बोले अमित शाह     |     दिल्ली के रिंग रोड होंगे डस्ट फ्री… सीएम रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण को लेकर बनाया ये प्लान     |     भागलपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 24 पर FIR, आरोपियों के परिजनों ने दी सफाई     |     कल दिल्ली में जंतर-मंतर पर मुसलमानों का हल्लाबोल, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन     |     हम मुर्दों से नहीं लड़ते… कब्र हटाना तालिबान का काम, औरंगजेब की मजार पर ऐसा क्यों बोल गए आचार्य प्रमोद कृष्णम?     |     लोन नहीं चुका पा रही थी महिला, लोक अदालत में जज ने उठाया ऐसा कदम कि… वाह-वाह कह उठे लोग     |     UP BJP में खत्म हुआ इंतजार, गोरखपुर-नोएडा समेत कई जिलाध्यक्षों का ऐलान, देखें लिस्ट     |     चारपायी पर लेट कर मोबाइल में देख रहा था वीडियो, इतने में दबे पांव आया तेंदुआ; और फिर…     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर मौत बनकर दौड़ी कार, तीन लोगों का मारी टक्कर; सिक्योरिटी गार्ड की गई जान     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें