MP में आज से शुरू होगी गेहूं खरीदी, 80 लाख टन गेहूं ख़रीदने का अनुमान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 15, 2025 भोपाल: मध्य प्रदेश में होली के ठीक बाद 15 मार्च शनिवार से शासन स्तर पर गेहूं की ख़रीदी शुरू की जाएगी। शुरुआत वाले दिन राजधानी भोपाल के साथ साथ नर्मदपुरम, उज्जैन और इंदौर में अच्छी आवक होने की उम्मीद है। पहले एक मार्च से गेहूं ख़रीदी होना थी लेकिन विभिन्न कारणों से गेहूं की कटाई में देरी होने के कारण इसको 14 दिन की देरी से 15 मार्च से शुरू किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं ख़रीदी के लिए 19 हजार 400 करोड़ रुपए और 1400 करोड़ रुपए की बोनस राशि किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है। यह भी पढ़ें पंजाब पुलिस का एक्शन! शिव सेना नेता के हत्यारों का 24 घंटे… Mar 15, 2025 इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में खुलेगा आईवीएफ सेंटर, कम… Mar 15, 2025 बड़वानी में सिलावद के पास स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी बस… Mar 15, 2025 भोपाल में 60 गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाए गए गेहूं ख़रीदी के लिए राजधानी भोपाल में 60 गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 20 सेंटरों के लिए 269 स्लॉट बुक किए गए हैं। शासन स्तर पर गेहूं बेचने आने वाले किसानों को सर्वसुविधा देने की कोशिश की गई है। बैरसिया में कृषि उपज मंडी सहित कई वेयर हाउस को गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.