उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच बुधवार को मस्जिद में रंगाई पुताई के मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए मस्जिद की बाहरी दीवारों पर सफेदी करने की इजाजत दे दी है. कोर्ट के इस फैसला का मुस्लिम समुदाय के लोगों स्वागत किया है, साथ ही खुशी भी जाहिर की. मस्जिद कमेटी ने पुताई की अनुमति के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी.
इस मामले पर संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फैसले के लिए अल्लाह और कोर्ट का शुक्रिया अदा किया. सदर ने कहा कि वो इस फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है जो जायज है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ASI और हम दोनों मिलकर मस्जिद की पुताई करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले 7 दिन में काम शुरू किया जाएगा या सम्पन्न हो जाएगा.
‘नमाज को लेकर ऐसा फैसला लेंगे कि भाईचारा बना रहे’
इसके साथ ही होली और जुमे की नमाज को लेकर मचे बवाल को लेकर सदर जफर अली ने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह फिलहाल तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार शाम तक इस बारे में फाइनल डिसीजन ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज का हक सिर्फ उनकी कमेटी के पास है. सदर ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बात की गई है और सभी लोगों से मशवरा करने के बाद नमाज का समय बता दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ऐसा फैसला किया जाएगा, ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन और शांति कायम रहे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइंस को भी देखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी जनता की बात पर गौर करना होगा. सदर ने कहा कि संभल में सब भाई-भाई हैं और होली के पर्व पर यहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है और न ऐसा होगा.
सदर ने की सीओ अनुज चौधरी के बयान की निंदा
वहीं संभल के सीओ अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए गए बयान की सदर ने निंदा की. उन्होंने कहा कि वो सीएम के बयान का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि पहले भी होली के दिन जुमा कई बार आया है, जिसमें पुलिस-प्रशासन और जनता ने अच्छी तरह संभाला है. इस बार भी कोई समस्या सामने आने वाली नहीं है. सदर ने कहा कि वो यही कहेंगे कि संभल में न कोई झगड़ा होगा और न कोई विवाद होगा. हिंदू और मुसलमान दोनों भाई मिलकर अपना-अपना त्योहार मनाएंगे.
वहीं संभल मस्जिद पर तिरपाल लगाने को लेकर सदर जफर अली ने कहा कि अभी तक हमने मस्जिद पर कभी तिरपाल नहीं लगाया है, बल्कि ये इंतजाम प्रशासन और पुलिस के द्वारा ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी प्रशासन और पुलिस से इस कोई बात नहीं हुई है. सदर ने कही कि अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है, तो इस पर सोचा जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.