टारगेट का प्रेशर, सस्पेंड करने की धमकी… क्या इन्हीं वजह से GST के डिप्टी कमिश्नर ने कर लिया सुसाइड?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैनात राज्य कर विभाग के उपायुक्त संजय सिंह की सुसाइड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे. इस घटना को लेकर नोएडा गाजियाबाद से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ राज्य कर विभाग ने घटना की वजह बीमारी से डिप्रेशन बताया है, वहीं दूसरी ओर संजय सिंह की पत्नी ने इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने टारगेट प्रेशर की वजह से यह कदम उठाया है. राज्य कर विभाग के अधिकारी भी संजय सिंह की पत्नी की बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

उनका कहना है कि टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में हड़काया जाता था और उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी जाती थी. इसकी वजह से अकेले संजय सिंह ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के अधिकारी इन दिनों मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं. बता दें कि डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह नोएडा के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स सोसायटी में परिवार के साथ रहते थे और यहीं पर 15वीं मंजिल से गिरने की वजह से रविवार की रात उनकी मौत हो गई थी. उनकी पत्नी ने इस घटना के लिए विभाग की मौजूदा व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.

कैंसर पर संजय सिंह ने पायी थी विजय

उन्होंने कहा कि संजय सिंह को कैंसर की बीमारी थी और बड़ी मुश्किल से उन्होंने इस बीमारी पर विजय हासिल की थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह विभागीय के दबाव में थे. इसी दबाव की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है. उधर, राज्य कर विभाग में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन यह घटना चर्चा में रही. विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों कहना था कि संजय सिंह ने भले ही कैंसर को हरा दिया, लेकिन विभाग के टारगेट के सामने वह खुद हार गए.

मीटिंग में जलील किए जाने से परेशान हैं अधिकारी

अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन से वह तनाव में थे. यह तनाव सरकार की ब्याज माफी स्कीम की वजह से था. इस स्कीम के तहत रोज कम से कम पांच लोगों का रजिस्ट्रेशन कराना है. अधिकारियों के मुताबिक संजय सिंह ने सुसाइड से एक घंटे पहले अपने सीनियर को फोन किया था. कहा था कि ऐसे माहौल में वह काम नहीं कर पाएंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हर रोज शासन स्तर पर विडियो कॉन्फ्रेसिंग होती थी. इसमें टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को इंसल्ट किया जाता था. यहां तक कि उन्हें सस्पेंड करने की धमकी भी दी जाती थी. इसकी वजह से विभाग में कार्यरत हरेक अधिकारी और कर्मचारी परेशान है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     होली के दिन सख्त एक्शन… दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे सात हजार से भी ज्यादा चालान     |     गो-रक्षा के लिए रामलीला मैदान पर करना था प्रदर्शन, नहीं मिली इजाजत: अविमुक्तेश्वरानंद     |     होली के दिन BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत, कार हादसे में गंवाई जान, पार्टी कर वापस लौट रही थी घर     |     पति ने पत्नी को खिला दी ऐसी दवाई, रोते-बिलखते थाने पहुंची, बोली- उसने मेरे साथ…     |     देश में विकसित हो रही खेल संस्कृति, हर जिले में खुलेगा स्पोर्ट्स स्कूल- मनसुख मंडाविया     |     बीड पुलिस की वर्दी पर अब नहीं दिखेगा नाम के साथ सरनेम, सामाजिक सौहार्द को लेकर बड़ा फैसला     |     इंदौर से जोधपुर पहुंचा आसाराम, आश्रम जाने के दौरान साधी मुंह पर चुप्पी… 31 मार्च तक मिली है अंतरिम जमानत     |     2 लाइन का सुसाइड नोट लिखा, फिर फांसी के फंदे से झूल गई विवाहिता… किस बात का था गम?     |     16 साल की बाली उम्र में हुई थी शादी, पति रोज करता था ऐसी हरकत, पत्नी ने चखाया ऐसा मजा, अब…     |     अमन साहू के एनकाउंटर से बौखलाया लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, फेसबुक पर लिख दी ये बात     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें