मशहूर रैपर हनी सिंह का कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लाइव कंसर्ट था. जिसका चलते इंदौर नगर निगम ने उन्हें पिछले दिनों अनुमति देने से पहले पूरा टैक्स जमा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आयोजक ने सिर्फ सात लाख तीस हजार रुपये जमा करके ही कार्यक्रम की अनुमति ले ली थी. वहीं, नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपये के टैक्स की मांग की थी और जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी उन्हें टैक्स के पैसे नहीं मिले तो नगर निगम में आयोजकों के तीन ट्रक जब्त कर लिए जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
टैक्स का बकाया पैसा नहीं देने पर इंदौर नगर निगम की टीम कार्यक्रम के बाद मौके पर पहुंच गई और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में लगा हुआ पूरा साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और अन्य उपकरणों के तीन ट्रक जब्त कर लिए हैं. जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड रुपए बताई जा रही है. वहीं, आयोजकों का कहना है कि इतनी राशि के टिकट बीके ही नहीं है. वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी पोर्टल के जरिए बताया गया है कि इस कार्यक्रम के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं.
नहीं जमा किया था टैक्स
इस हिसाब से आयोजकों का 10 प्रतिशत मनोरंजन टैक्स के तौर पर देने थे. निगम ने पहले ही आयोजन को टैक्स जमा करने को लेकर निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने पूरा टैक्स जमा नहीं किया और जब कार्यक्रम खत्म हो गया तो कार्यक्रम के आयोजक बिना टैक्स चुकाए रवाना हो रहे थे. इसी के चलते उनका सामान जब्त किया गया है. साथ ही इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि पिछले दिनों इंदौर में दिलजीत दोसांझ का भी कार्यक्रम हुआ था.
नगर निगम ने जब्त किया सामान
उस समय उन्होंने इंदौर नगर निगम का टैक्स नहीं चुकाया था. इसी के चलते हनी सिंह के कार्यक्रम के आयोजकों को भी टैक्स समय पर चुकाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन जब उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया गया तो सामान को जब्त कर लिया गया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.