बिहार के मुजफ्फरपुर से मौत की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर एक ट्रैकमैन काम कर रहा था. तभी आंखे पत्थर उसकी आंख और सिर में लग गया. पत्थर इतनी जोरदार तरीके से लगा कि कर्मचारी की आंख बाहर आ गई थी और वह छटपटाने लगा था. इसके बाद उसे रेलवे के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद ट्रैकमैन को मृत घोषित कर दिया. मृतक पिछले तीन सालों से रेलवे के काम कर रहा था.
मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक पर काम करने के दौरान एक ट्रैकमैन के आंख और सिर में पत्थर लग गया. जिसके बाद ट्रैकमैन वही पर गिर गया और दर्द के मारे छटपटाने लगा. मौके पर मौजूद कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल ट्रैकमैन को आनन फानन में रेलवे अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पत्थर इतनी जोरदार तरीके से ट्रैकमैन की आंख में लगा था कि इसकी आंख बाहर आ गई थी.
रेलवे ट्रैकमैन की मौत
घटना के बाद रेल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई. रेल प्रशासन ने घटना की सूचना उसके परिजन को दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक ट्रैकमैन की पहचान जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही गांव के 28 साल के मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले तीन साल से ट्रैकमैन का काम कर रहा था. अप्रैल महीने की 23 तारीख को वैशाली जिले के युवती के साथ उसकी शादी तय हुई थी.
अप्रैल में होनी थी मृतक की शादी
युवक की मौत की घटना के बाद से ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के दादा राम बहादुर ठाकुर ने बताया कि अप्रैल महीने में मनीष की शादी होने वाली थी, हम लोग शादी को लेकर खरीदारी भी कर रहे थे. परिवार में वह सबसे छोटा था. मां उसकी शादी का सपना काफी दिनों से देख रही थी. वही यूनियन एसोसिएशन के महामंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्य करने के दौरान कर्मचारी घायल हुए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. कुछ लोग मौत का पत्थर को बता रहे तो कुछ पेंडुलम को बता रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.