कर्नाटक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, हम्पी हेरिटेज साइट के पास गुरुवार रात एक विदेशी नागरिक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पर्यटकों के साथ आए एक शख्स की शनिवार सुबह लाश मिली है. पहले बताया गया था कि वह लापता है क्योंकि आरोपियों ने उसे झील में फेंक दिया था. जिस विदेशी महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है वो इजराइल की बताई जा रही है. आरोप है कि उनके साथ गैंगरेप किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान मल्लेश उर्फ हांडी मल्ला और चेतन साई सिलेक्यतर के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपी गंगावती तालुका के साईनगर के रहने वाले हैं. वहीं, एक अन्य आरोपी अभी तक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
कई धाराओं में केस दर्ज
गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और आनन-फानन में गंगावती ग्रामीण पुलिस ने कोप्पल जिले के अनेगुंडी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप, डकैती, मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि यह क्षेत्र बैकपैकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और के महाराष्ट्र निवासी थे.
होमस्टे में ठहरे थे सभी टूरिस्ट
पुलिस के अनुसार इलाके के होमस्टे में इजराइल की एक महिला और तीन अन्य पुरुष पर्यटक ठहरे हुए थे. घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब डिनर करने के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय महिला, इजराइली नागरिक और तीनों पुरुष पर्यटक झील के किनारे बैठकर संगीत सुन रहे थे. इसी समय वहां, मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास पहुंचते हैं और पूछते हैं कि पेट्रोल कहां मिलेगा. जब उन्हें बताया गया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो आरोपियों ने उनसे 100 रुपए मांगे.
पैसे नहीं देने पर तीन पर्यटकों को झील में दे दिया धक्का
पर्यटकों ने जब उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने तीनों पुरुष पर्यटकों को झील में धक्का दे दिया और महिला तथा इजराइल की पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. घटना में झील में धकेले गए तीन में से दो पर्यटक घायल हो गए जबकि एक लापता बताया गया था, जिसकी अब लाश बरामद हुई है. घटना में जान गंवाने वाला शख्स ओडिशा का बताया जा रहा है.
पैसे भी लूट ले गए थे आरोपी
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पर्यटकों के मोबाइल फोन और उनके पास रखे कुछ पैसे भी उठा ले गए थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और तीसरे आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए पर्यटकों के पास पहुंचे थे और इसकी प्री प्लानिंग थी या फिर झील किनारे जो कुछ भी हुआ वो अचानक हुआ.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.