वाराणसी में बोरिंग मशीन ट्रेलर में शार्ट-सर्किट से अचानक लगी आग उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Feb 15, 2022 वाराणसी । शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बाईपास पर मंगलवार को दोपहर में जौनपुर की ओर से वाराणसी आ रही ट्यूबवेल बोरिंग मशीन लदी ट्रेलर में अचानक शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उधर से गुजर रहे वाहन एकाएक बीच सड़क पर रुक गए। वहीं, आग लगने के कारण ट्रेलर का ब्रेक भी फेल हो गया जिससे गाड़ी कुछ देर के लिए अनियंत्रित हो गई लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते लकड़ी के बड़े-बड़े गोटे जिनको खलासी ने ट्रक के पहियों के नीचे लगाकर ट्रेलर की रफ्तार को धीमी करने के साथ रोका। साथ में क्षेत्रीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए अपने घरों से बाल्टी से पानी फेंक कर आग को थोड़ा कम किया। Share