नीमच : नीमच के भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के नई मंडी चंगेरा स्थित निर्माणाधीन गोदाम में कार्य करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम के उपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी और तीसरी मंजिल पर काम करवाया जा रहा था। इस मामले में भाजपा नेता का नाम जुड़ा होने के कारण हाईप्रोफाइल बन गया है। आक्रोशित परिजनों ने भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। मनोज पिता नरसिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासी उपनगर बघाना की मौत हुई है। मृतक पेशे से मिस्त्री है। नई मंडी में मंडी व्यापारी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राकेश भारद्वाज द्वारा गोदाम का निर्माण करवाया जा रहा है, इस गोदाम के पास ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में करीब एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच होगी।
भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी आफिस के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
युवक की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है। इसी के चलते शव परीक्षण के बाद परिजन शव को सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लेकर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक शव को रखकर किया प्रदर्शन किया। मौके पर सीएसपी अभिषेक रंजन ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद परिजनों ने रोड से शव को उठाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि भाजपा नेता राकेश भारद्वाज की लापरवाही के कारण युवक की जान गई है, इसलिए कार्रवाई की जाए। जांच में सामने आया है कि राकेश भारद्वाज द्वारा तोतला कंट्रक्शन से काम करवाया जा रहा था। प्रशासन ने राकेश भारद्वाज व तोतला कंट्रक्शन के खिलाफ जांच करने की बात कही है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.