शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये डूब गए हैं. ऐसे में कुछ निवेश के ऑप्शन ऐसे भी हैं, जहां पर मार्केट की उठा-पटक का कोई असर नहीं पड़ता है. हम यहां पर बैंकों में होने वाली एफडी की बात कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि देश के प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंक कितनी दिन की एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं. बैंक की एफडी में निवेश सुरक्षित होता है और मार्केट का असर उस पर नहीं पड़ता है.
दलाल स्ट्रीट इन दिनों लाल स्ट्रीट बन चुका है. ऐसे में अगर आप यह चाहते हैं कि आपके पैसे सेफ रहें और उन पर आपको फिक्स रिटर्न मिले, तो आप एफडी में निवेश के बारे में सोच सकते हैं. देश के प्रमुख बैंक लोगों के पैसों को बैंकों में जमा कराने के लिए कई सारी स्कीम्स चला रहे हैं और आम आदमी के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को एफडी पर बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं.
HDFC Bank, ICICI और कोटक महिंद्रा के एफडी पर ब्याज
HDFC Bank, 4 साल और 7 महीने की अवधि के लिए बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक आम आदमी को 7.4 प्रतिशत का ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.9 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक आम आदमी को 15 से 18 महीने के लिए 7.25 प्रतिशत का ब्याज और वरिष्ठ नागरिक को 7.85 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक 390-391 दिन की अवधि के लिए आम आदमी को 7.4 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.9 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
फेडरल बैंक, स्टेट बैंक और यूनियन बैंक की दरें
एचडीएफसी के अलावा फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक भी अलग-अलग समय अवधि पर अलग-अलग ब्याज ऑफर कर रहे हैं. फेडरल बैंक 444 दिन की एफडी पर आम आदमी के लिए 7.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है और सीनियर सिटीजन के लिए 8 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. वहीं, स्टेट बैंक आम नागरिकों को 2 से 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है और सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. यूनियन बैंक भी 456 दिन की एफडी पर आम आदमी के लिए 7.3 प्रतिशत का ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7.8 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.