सेनेटरी पैड की आड़ में तस्करी, कैसे पकड़ी गई लाखों की शराब? हैरान कर देगी कहानी

महाराष्ट्र में आबकारी विभाग ने बड़े पैमाने पर शराब तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया. तस्कर सेनेटरी पैड की आड़ में 42 लाख 83 हजार 730 रुपये की विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस को अपने सूत्रों से शराब के तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई थी.

महाराष्ट्र में सेनेटरी पैड में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस बीच पुलिस को उनके खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि होली से पहले कुछ लोग प्रतिबंधित शराब के स्टॉक गोवा से महाराष्ट्र में कर रहे हैं. यह लोग शराब की तस्करी सेनेटरी पैड में छिपाकर कर रहे हैं, जिससे किसी को भी उन पर शक ना हो. हालांकि, राज्य आबकारी विभाग ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है और पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने कुल 42 लाख 83 हजार 730 रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

सेनेटरी पैड के डिब्बों छिपाई थी शराब

राज्य एक्साइज डिपार्टमेंट को अवैध विदेशी शराब की तस्करी का खुफिया इनपुट मिला था. इसी सूचना के आधार पर ठाणे अधीक्षक प्रवीण तांबे की टीम ने भिवंडी पुलिस की टीम की मदद से सुबह करीब 5.30 बजे कल्याण-भिवंडी रोड पर टेमघर इलाके में साई प्रेम होटल के पास जाल बिछाया. इसके बाद वहां खड़े एक संदिग्ध छह टायर वाले टेम्पो की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने पाया कि सेनेटरी पैड के डिब्बों के पीछे महंगी विदेशी शराब की पेटियां छुपाई हुई थी. उन्हें तस्करी करके ले जाया जा रहा था.

361 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 361 पेटी विदेशी शराब और 362 कार्टून पेटी सेनेटरी पैड के जब्त किए हैं. पड़ोसी राज्यों में शराब की कीमत कम होने के कारण इस तरह की घटना अक्सर होती रहती है. राज्य आबकारी निरीक्षक आगे की जांच कर रहे इस बीच, वर्ष 2024-2025 के दौरान 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की 21,000 बल्क लीटर शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया गया था. दो-तीन दिन पहले राज्य आबकारी विभाग ने भी एक टीम बनाकर सीमेंट मिक्सर के जरिए की जा रही तस्करी की साजिश को नाकाम किया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     जनता को भिखारी कहने वाले BJP नेता को सत्ता का अहंकार, जीतू पटवारी ने कहा- मिलेगा जवाब     |     ‘भाई… शादी कर लो लेकिन अपनी मम्मी और होने वाली पत्नी को पहले मिलवा दो; गुना में ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान     |     ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा…’, पन्ना में टीआई के बर्थडे पर थाने में लगे ठुमके, चार लाइन अटैच     |     आदत बदले बिना जल्दबाजी की योजनाओं का हश्र बीआरटीएस जैसा होता है     |     इंदौर में गाड़ी का पहिया चढ़ने से घायल हुआ ब्लैक कोबरा, किया गया रेस्क्यू, ZOO में होगा ऑपरेशन     |     गेहूं की फसल के बीच खेत में की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने की कार्रवाई 760 पौधे जब्त     |     एंबुलेंस में हूटर लगाकर की जा रही थी डोडाचूरा की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार     |     गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने किया सुसाइड, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव     |     Hello…’ मैं DSP बोल रहा हूं, तुम Crome पर अश्लील वीडियो देखते हो…’ डरे सहमे युवक ने काट लिया गला     |     इंदौर में सुरक्षा गार्ड ने सेल्समैन को मारी गोली, इस बात को लेकर था नाराज     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें